बिलासपुर : UGC परीक्षा कराने के निर्देश के विरोध में छात्रों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, NSUI के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी कैंपस में हुआ यज्ञ

बिलासपुर. गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने आदेश जारी किया है। इसके बाद यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी को सितंबर के अंत में छात्रों की परीक्षा कराने के निर्देश दे दिए हैं। इसका अब विरोध भी शुरू हो गया है।

बिलासपुर में छात्रों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, यूजीसी के परीक्षा कराने के निर्देश का कर रहे विरोध 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इस निर्देश के खिलाफ शुक्रवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया। छात्राें का कहना था कि कोरोना काल में जब ज्यादातर कॉलेज क्वारैँटाइन सेंटर बनाए गए हैं तो परीक्षा कैसे कराई जा सकती है। 

एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान छात्रों ने यूजीसी की ओर से जारी किए गए पत्र भी जलाए। छात्रों का कहना है कि काेरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में परीक्षा कराना मुश्किल है।

वहीं यूनिवर्सिटी का कहना है कि परीक्षा के लिए बैठक होगी। परीक्षा का टाइम टेबल 15 दिन पहले जारी होगा। हालांकि इस संबद्ध में अभी राज्य शासन ने काेई भी आदेश जारी नहीं किया है। 

Leave a Comment