बी एस एन एल यूजर्स को झटका, घट गई इन 6 प्लान्स की वैलिडिटी और डेटा
नई दिल्ली:रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन की तरह अब बी एस एन एल ने भी अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने 6 प्रीपेड प्लान को बदल दिया है। कंपनी ने इन प्लांस की वैलिडिटी और डाटा बेनिफिट्स को घटा दिया है। बता दें कि करीब 3 महीने पहले एयरटेल, वोडाफोन और जियो ने कुछ इसी तरह के बदलाव किए थे। बीएसएनल ने जिन प्रीपेड प्लांस में बदलाव किया है उनमें 1699 रुपये, 98 रुपये, 99 रुपये, 186 रुपये, 187 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। प्लांस में किए गए यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होंगे।
1699 रुपये वाले प्लान में हुआ ये बदलाव
1,699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटाकर 300 दिन कर दी है। पहले ग्राहकों को 425 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 250 मिनट, 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस मिलते हैं।
इन 4 प्लान की घटा दी वैलिडिटी
कंपनी ने 1699 रुपये वाले प्लान के अलावा 98 रुपये, 99 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटाई है। 98 रुपये और 99 वाले प्लान की वैलिडिटी 24 से घटाकर 22 दिन कर दी है। 98 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2जीबी डेटा मिलता है। वहीं, 99 रुपये वाले प्लान हर रोज 250 मिनट कॉलिंग के लिए मिलती हैं। 319 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन से घटाकर 75 दिन की कर दी है। इसमें ग्राहकों को हर रोज कॉलिंग के लिए 250 मिनट मिलते हैं।
इन 2 प्लान में घटाया है डेटा बेनिफिट्स
बीएसएनएल ने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में डेटा बेनिफिट्स को घटा दिया है। दोनों ही प्लान में पहले हर रोज 3 जीबी डेटा मिलता था, जिसे अब घटाकर 2जीबी प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके अलावा ये प्लान हर दिन 250 मिनट और 100 एसएमएस के साथ आते हैं।