ममता बनर्जी का आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना, कहा – पैकेज में राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं है…..

admin

May 13, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

ममता बनर्जी का आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना, कहा – पैकेज में राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं है…..

Published on: May 13, 2020
---Advertisement---

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन झेल रहे देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. मंगलवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने यह घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इस पैकेज का इस्तेमाल देश के हर वर्ग किसान, मजदूर, लघु उद्योगों और कामगारों की मदद के लिए मदद किया जाएगा. पीएम की इस संबोधन के एक दिन बाद वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पैकेज से विभिन्‍न सेक्‍शन को मिलने वाली राहत के बारे में विस्‍तार से बताया.

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी

इस पैकेज को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. ममता ने कहा-लोग राहत की उम्‍मीद लगा रहे थे…लेकिन उन्‍हें बड़ा जीरो मिला है. पैकेज में राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं है.

पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के मामले में विस्‍तृत दृष्टिकोण पेश किया था. पीएम ने कहा था कि हम सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्‍तान की है हमें कोरोना के वैश्विक संकट को विस्‍तार से देखने का मौका मिला है. इससे जो स्थितियां बन रही है हम इसे भी देख रहे हैं. 21वीं सदी भारत की ही हो, यह सपना ही नहीं हम सभी की जिम्‍मेदारी है. विश्‍व की आज की सिथति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है-आत्‍मनिर्भर भारत .एक राष्‍ट्र के रूप में हम आज हम मोड़ पर हैं इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए संकल्‍प, संदेश और अवसर लेकर आई है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या बढ़कर 75 हजार के करीब पहुंच गई है, इस वायरस के कारण 2415 लोगों को अब तक जान गंवानी पड़ी है. 24, 386 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है और देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 47480 है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “ममता बनर्जी का आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना, कहा – पैकेज में राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं है…..”

Leave a Comment