रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दिल्ली से वापस राजधानी लौट चुके हैं। दिल्ली में पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया से भी मुलाक़ात कर मरकाम ने बयान दिया है कि जल्द ही निगम-मंडल, बोर्ड में नियुक्ति होगी।
प्रभारी पुनिया ने फ़ाइनल सूची हाईकमान को सौंप दी है. हाईकमान की मुहर लगने के बाद सूची जारी होगी. संसदीय सचिवों के नामों पर चर्चा हुई है. जल्द ही सूची जारी होगी.
मरकाम ने भाजपा के आरोप पर कहा कि बीजेपी काम प्रोपेगेंडा फैलाना है। बता दें भाजपा ने कहा था कि ‘महंत-मरकाम’ के बीच मनमुटाव है। इसी पर मरकाम ने निशाना साधा है।