Chhattisgarh Digest Nerws Desk :
मरवाही में एसडीएम की पदस्थापना के आदेश जारी, लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा गौरेला
पेंड्रा। मरवाही में SDM की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। अब तक लोगों को अपने जरुरी कामों के लिए 40 किलोमीटर का सफर तय कर गौरेला आना पड़ता था।
लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी। उन्हें अपने काम के लिए अब 40 किलोमीटर दूर गौरेला नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि मरवाही में ही उनका काम होगा।
मंत्रीजी के आदेश के बाद अब एक हफ्ते में एसडीएम मरवाही में बैठने लगेंगे। लोगों ने लंबे वक्त से यहां एसडीएम की नियुक्ति की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को अपने काम के लिए 40 किमी का सफर तय कर गौरेला जाना पड़ता था। इस आदेश के बाद लोगों का वक्त और खर्च दोनों में ही बचत होगा।