Chhattisgarh Digest News Desk :
महासमुंद.कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में कंटेंट 4 जो. अलग-अलग आदेश जारी कर कर दिए गए हैं. महासमुन्द नगरीय निकाय दिलीप सिंह जूदेव वार्ड क्रमांक 06 तहसील पिथोरा अंतर्गत 2 ग्राम बम्हनी और भुरकोनी इसी प्रकार तहसील बसना के ग्राम कुसूर को कंटेनमेंट जॉन से मुक्त कर दिया गया है.
तहसील बसना के ग्राम कुसमुर और पिथौरा तहसील ग्राम भुरकोनी में पिछले महीने की 14 तारीख को कोविड-19 के पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इसी प्रकार महासमुन्द नगर पालिका क्षेत्र का वार्ड 6 एवं ग्राम बम्हनी जो कि पिछले 15 जून को करो ना पॉजिटिव केस पाए गए थे.
जिसके कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया था किंतु पिछले 28 दिनों से इन सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं होने और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दंडाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने सोमवार को इन सभी कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.