महासमुंद. जिले की पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से 9 लाख 50 हजार रुपए का गांजा बरामद किया गया है। यह गांजा ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे एक बॉक्स बनाकर छुपाया गया था। मामले में दो राजस्थान के रहने वाले लोगों को पकड़ा गया है। अब इनसे पुलिस तस्करी से जुड़ी अन्य घटनाओं की भी पूछताछ कर रही है। पुलिस राजस्थान पुलिस से भी संपर्क कर रही है, ताकि गांजा तस्करी के इंटर स्टेट नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिल सके।
जिले के एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा के रास्ते महासमुंद जिले से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्रवाई करें। रविवार को पुलिस को पता चला कि ओड़िसा से बागबाहरा के रास्ते एक गांजे की बड़ी खेप निकलने वाली है। रास्ते में आ रहे दो ट्रैक्टर सवार लोगों को रोककर पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि ओडिशा से वे राजस्थान जा रहे हैं। दोनों के जवाब की वजह से पुलिस को शक हुआ। ट्रैक्टर की जांच में गांजा मिला। सीकर के रहने वाले उदाराम गुर्जर और नागौर के रहने वाले प्रकाश चौधरी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।