मुंगेली. जिले में एक व्यक्ति लूट का शिकार हो गया। पिछले कुछ महीनों में हुईं वारदातों को देखा जाए तो क्षेत्र में यह लूट की बड़ी घटना है। बदमाशों ने मंडी के एजेंट को शिकार बनाया। तीन बाइक सवार युवकों ने उसे घेरा और 11 लाख 70 हजार रुपए लूट कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अब लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित अशीष दुबे ने बताया कि मंडी से घर लौटने के दौरान यह घटना हुई। थाना प्रभारी कविता धुर्वे ने बताया कि पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने पहले एजेंट से मारपीट की, फिर उससे रकम लूटकर फरार हो गए। मुंगेली-कवर्धा मुख्य मार्ग के ग्राम चातारखार के पास यह वारदात हुई है। पुलिस को शक है कि आरोपी इस घटना को अंजाम देने के लिए पिछले कई दिनों से प्लानिंग कर रहे थे ।