Saturday, September 23, 2023

राजधानी में आज शाम 4 बजे से 48 घंटे तक कर्फ्यू ! बेवज़ह निकलने वाले रहे सतर्क!

राजधानी में आज शाम 4 बजे से 48 घंटे तक कर्फ्यू ! बेवज़ह निकलने वाले रहे सतर्क


रायपुर। देश सहित छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन के बीच अब अगले 48 घंटे राजधानी रायपुर में कर्फ्यू रहेगा। शनिवार शाम 4 बजे के बाद से यह कर्फ्यू लागू हो जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है. शनिवार को कई स्थानों पर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया है. घर से बेवज़ह निकलने वाले लोग पकड़े गए, तो उन्हें सीधे जेल का रास्ता दिखाया जाएगा।प्रशासन के अनुसार इस दौरान बहुत ही अधिक जरूरी सेवा को खुला रखा जाएगा. इसमें पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद लोगों को जरूरी सेवाओं के लिए निकलने दिया जाएगा. जरुरी सेवाओं को यथावत जारी रखा गया है. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन रायपुर की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि लॉकडाउन का लोग कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं. जरूरी सेवाओं के बहाने लोग घरो से तफरी करने सड़क पर निकल रहे हैं। जिसके कारण शहर में अचानक ट्रैफिक बढ़ गया है. लिहाजा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सख्ती बेहद जरूरी है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. इस दौरान अगर किसी ने भी  लापरवाही बरती, मनमानी करते हुए दिखे तो फिर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles