Tuesday, March 21, 2023

राजस्व विभाग- विभागीय पदोन्नति समिति के अनुमोदन उपरांत आदेश जारी

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

बलौदाबाजार: जिला कार्यालय एवं अधीनस्थ राजस्व कार्यालयों में करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारियों की उच्च स्तरीय पद पर पदोन्नति की गई है। विभागीय पदोन्नति समिति के अनुमोदन उपरांत आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 10 कर्मचारी सहायक वर्ग 3 से सहायक वर्ग 2 के पद पर, 4 कर्मचारी भृत्य से सहायक वर्ग 3 के पद पर और 4 कर्मचारी भृत्य से माल जमादार के पद पर पदोन्नत किये गये हैं। राज्य सरकार की नीति के अंतर्गत पदोन्नति उपरांत सभी कर्मचारियों को उनके वर्तमान कार्यरत स्थल पर ही नयी पदस्थापना दी गई है।

स्थापना शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सहायक वर्ग 3 से वर्ग 2 के पद पर पदोन्नत कर्मचारियों में कृष्ण कुमार साहू, तहसील कार्यालय कसडोल, अश्विनी कुमार वर्मा तहसील कार्यालय कसडोल, राकेश कुमार सिंह तहसील कार्यालय बिलाईगढ़, मालिक राम यादव तहसील कार्यालय बलौदाबाजार, जशवंत कुमार पटेल जिला कार्यालय बलौदाबाजार, सोहद्रा धु्रव जिला कार्यालय बलौदाबाजार, मधु वर्मा जिला कार्यालय बलौदाबाजार, सुखुशबू वर्मा जिला कार्यालय बलौदाबाजार, शीतल प्रसाद शर्मा जिला कार्यालय बलौदाबाजार एवं अजय कुमार निषाद जिला कार्यालय बलौदाबाजार शामिल हैं।

भृत्य से सहायक वर्ग तीन लालचंद साहू तहसील कार्यालय कसडोल, संतोष पैकरा जिला कार्यालय बलौदाबाजार, मनीष कुमार बंजारे तहसील कार्यालय भाटापारा, सत्यप्रकाश नेताम तहसील कार्यालय बिलाईगढ़ तथा भृत्य से माल जमादार के पद पर भुनेश्वर पाड़े तहसील कार्यालय बलौदाबाजार, भीमसेन तहसील कार्यालय भाटापारा, अशोक साहू तहसील कार्यालय बलौदाबाजार एवं सदाराम धु्रव तहसील कार्यालय बलौदाबाजार शामिल हैं। लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने कर्मचारी कल्याण से जुड़े काम को प्राथमिकता देते हुये समय पर पदोन्नति देने पर जिला प्रशासन को बधाई दी है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,741FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles