http://chhattisgarhdigest.in/ (Reported by : नाहिदा कुरैशी, Edited by : फरहान युनूस)
Raipur: विधायक विकास उपाध्याय ने खमतराई स्थित बायपास रेलवे लाइन के ऊपर निर्माणाधीन ब्रिज के निर्माण कार्य का आज लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस ब्रिज के निर्मित होने से यातायात का दबाव कम होगा और क्षेत्र की जनता सुगमता के साथ अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। साथ ही ब्रिज के चौड़ीकरण के कारण प्रभावित होने वाले रहवासियों के व्यवस्थापन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रबन्ध करने के लिए कहा गया हैं.

ब्रिज के चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले कुछ घरों के व्यवस्थापन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रबन्ध करने को कहा साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही.
watch video :