Saturday, July 27, 2024

रायपुर : बादल छाए और बरस गये, मौसम विभाग ने कहा- बिजली भी गिरेगी, अगले दो दिन बारिश की संभावना

पिछले तीन दिनों से प्रदेश के रायगढ़, जशपुर और कोरिया जैसे इलाकों में हो चुकी है ओलावृष्टि 

रायपुर : राजधानी में रविवार की दोपहर मौसम का मिजाज बदला। सड़कों पर पहले हल्की बूंदें गिरती नजर आईं। करीब 10 मिनट बाद तेज बारिश हुई। 30 मिनट तक बारिश होती रही फिर धीरे-धीरे बादल छंटने लगे और हल्की धूप खिल आई। बारिश तेज आंधी के साथ हो रही थी। शहर की सड़कों पर पेड़ों की टूटी डालियां और फटे हुए होर्डिंग्स पड़े नजर आए। रायपुरा इलाके में काफी देर तक बिजली गुल होने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।  

रायपुर : शंकर नगर इलाके में सड़क पर पड़ रही बारिश की बूंदों का यह नजारा

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पेंड्रारोड का रहा। प्रदेश के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिनों में बारिश होने और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। रायपुर के माना, लाभांडी, लालपुर इलाकों में  28 अप्रैल तक हल्की बारिश के आसार हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles