बॉलीवुड के साथ-साथ अभी भी देशवासी आपस में यह चर्चा कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) आखिर कैसे आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं. जितने मुंह, उतने ही अफसोस और हैरानी!!
बहराल जहा भारतीय खेल जगत से जुड़े तमाम दिग्गजों ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर दुख और हैरानी जाहिर की है, तो वहीं पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर और कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी दिवंगत अभिनेता के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं.
डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी फिल्म की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशांत सिंह की खबर सुनकर बहुत ही दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि ऐसे बेशकीमती जीवन के जाने से बहुत ही दुखी हूं. मैंने एमएस धोनी फिल्म में सुशांत सिंह का बेहतरीन काम देखा था. वह बहुत ही मेहनतकश शख्स था.