लॉकडाउन बढ़ने के बाद, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का बयान

admin

April 14, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

लॉकडाउन बढ़ने के बाद, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का बयान

Published on: April 14, 2020
---Advertisement---

साभार – ndtv news

नई दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसी पर सहमति जताते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री जी ने आज 3 मई लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है, हमें भी लगता है कि दिल्ली में इसे बढ़ाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री जी के साथ जब मुख्यमंत्री जी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी तब मुख्यमंत्री जी ने जोर देकर कहा था कि इसे चालू रखना चाहिए और पूरे देश में इसकी जरूरत है.”

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया – फ़ाइल फ़ोटो

उन्होंने आगे कहा, ”हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि अब जो मामले सामने आ गए हैं, अब नए केस ना होकर पुराने वाले के ही केस होंगे और फिर धीरे-धीरे लॉकडाउन की भी जरूरत नहीं होगी. दिल्ली में लॉकडाउन वैसे ही चलता रहेगा जैसे था.”

मनीष सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली में कोरोना के मामले 1510 हो गए हैं यह कितनी चिंता की बात है. दिल्ली के ऊपर दो तरह का बोझ रहा है. दिल्ली और मुंबई में इंटरनेशनल फ्लाइट्स बहुत लाई गई थी. जब यहां कोरोना का पूरा मामला शुरू हुआ था तब दुनिया भर में जहां भी हिंदुस्तानी थे उनको दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट पर लाया गया था, दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार ने उन लोगों को अपने पास रखा था; तो दिल्ली में ज्यादा मामले होने की एक वजह यह है. इंटरनेशनल फ्लाइट जो आई और इंटरनेशनल फ्लाइट के जो फ्लायर से उन लोगों को दिल्ली में ही रखा गया तो वह भी दिल्ली के काउंट में शामिल होते हैं. दूसरा मरकज और उसके फैलाव की वजह से जो मामले आए वह भी एक बड़ी संख्या है. इन दोनों को छोड़ दें यानी जो भारतीय दिल्ली के नहीं भी थे उनको दिल्ली एयरपोर्ट पर लाकर यहां पर रखा गया और मरकज वालों को छोड़ दें तो उसके बाद स्थिति बहुत ज्यादा चिंताजनक नहीं है.” 

क्या जरूरी चीजों की फैक्ट्री खोली जाएंगी, उनको खोलने के ऊपर विचार हो रहा है ? इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ”जो भी जरूरी फैक्ट्रियां हैं वह पहले ही खोली जा चुकी थी. ट्रेड है, फैक्ट्री है या असेम्बलिंग का काम है, रिटेल है, स्टोर्स हैं, यह सब पहले ही खोले जा चुके हैं. गुड्स के बारे में पहले ही केंद्र सरकार कह चुकी थी कि इस अंचल हो या नॉन-इसेंसियल किसी को रोका नहीं जाएगा. अगर सारी स्थितियां सामान्य कर दी गई तो लॉकडाउन का कोई वैसे भी मतलब नहीं रह जाएगा.

PPE किट्स को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”PPE किट्स और टेस्टिंग किट्स भी दोनों जिस मात्रा में चाहिए. अभी दिल्ली के पास उतनी मात्रा में उपलब्ध है लेकिन फिर भी और चाहिए तो और भी मिल जाएंगी लेकिन मार्केट में थोड़ा क्राइसिस तो है इन चीजों का.”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment