विकास दुबे एनकाउंटर के बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश – ‘सरकार पलटने से बचाई…’

admin

July 10, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

विकास दुबे एनकाउंटर के बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश – ‘सरकार पलटने से बचाई…’

Published on: July 10, 2020
---Advertisement---
पूर्व cm अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

UP : उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर की अचानक खबर आने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो जाएगा. इसी के साथ ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर इस एनकाउंटर को लेकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एनकाउंटर की खबर सामने आने के बाद कहा है कि यह एनकाउंटर सरकार को बचाने के लिए किया गया है. 

अखिलेश ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है.’

अखिलेश यादव ने गुरुवार को विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद भी योगी सरकार पर सवाल उठाया था. उन्होंने विकास दुबे की गिरफ्तारी को सरेंडर होने का शक जताया था. उन्होंने कहा था कि सरकार स्पष्ट करे कि यह गिरफ्तारी है या फिर आत्मसमर्पण.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, ‘खबर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.’

अखिलेश ने आरोप लगाया कि ‘कानपुर की घटना ने यूपी की बीजेपी सरकार का चोला भी उतार दिया है और मुखौटा भी. इस घटना ने पुलिस बल के खुफिया तंत्र की भी पोल खोल दी है. एक बड़ी नृशंस घटना के पहले और बाद में आरोपी को जिस तरह सहयोग मिला, वह जाहिर करता है कि व्यवस्था में कितनी सड़ांध पैदा हो गई है.’

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “विकास दुबे एनकाउंटर के बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश – ‘सरकार पलटने से बचाई…’”

Leave a Comment