Wednesday, September 11, 2024

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 रेलवे स्टेशन आजाद नगर में पाइपलाइन का किया गया भूमि पूजन

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 रेलवे स्टेशन आजाद नगर में पाइपलाइन का किया गया भूमि पूजन

विधायक विकास उपाध्याय ने नारियल फोड़,पूजन कर पाइप कार्य का किया शुभारंभ

जनता को काफी दिनों से इस पाइप लाइन की मांग थी,जनता की मांग को किया गया पूरा-विकास उपाध्याय

रायपुर/02 मई 2020 आज रायपुर पश्चिम के वार्ड नं.70 रेलवे स्टेशन आजाद नगर में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा नारियल फोड़ भूमि पूजन कर पाइप लाइन के कार्य का किया गया शुभारंभ,पाइप नही होने से वार्ड की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जनता को होरही समस्या को देखते हुए तत्काल विधायक ने समस्या का किया समाधान विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा के वार्ड नं.70 में पाइप लाइन की समस्या को लेकर पिछले कई सालों से समस्या थी लोगो को पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता था आने जाने में भी परेशानी होती थी जनता पूर्व की सरकार के समय से इस पाइप लाइन की मांग कर रही थी जिसे पूर्व की सरकार ने जो 15 साल से थी जनता की इस मांग को अनदेखा कर इस ओर ध्यान नही दिया पर आज काँग्रेस की सरकार के आते ही जनता को होरही तकलीफ को समझते हुए जनता के समस्या का समाधान कर तत्काल भूमि पूजन कर पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया अब जनता को पानी के लिए इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा और आसानी से पीने का पानी उपलब्ध होगा आज के इस पाइप लाइन बिछाने के भूमि पूजन कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर , पूर्व जोन अध्यक्ष सोमन लाल ठाकुर , देवेंद्र साहू, हसरत खान लकी यादव, रत्ना यादव, राकेश यादव, रमेश यादव, लिंगराज यादव, अरुण यादव, नीलू नायक, शत्रुघ्न बाग, अशोक यादव एवं समस्त काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles