Sunday, April 2, 2023

शिवानंद नगर नहर पार चौंक में धारदार हथियार से किया प्राण घातक हमला आरोपी गिरफ्तार

दिनेशचंद्र कुमार सिविल रिपोर्टर रायपुर

शिवानंद नगर / नहर पार चौंक में धारदार हथियार से किया प्राण-घातक हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : शिवानंद नगर में अचानक सनसनी फैल गयी, जब एक व्यक्ति जिसका नाम बलराम सोनी पिता अम्रित लाल सोनी निवास शिवानंद नगर जिस पर आरोपी कंहैया साहू निवासी शिवानंद नगर नहर पार झंडा चौक खमतराई रायपुर ने प्राण घातक हमला कर जान लेवा हमला किया, सुचना मिलने पर आरोपी को खमतराई पुलिस ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया है ।
घायल आदमी बलराम को मेकाहारा में ले जाया गया है, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचार अब तक जारी है ।

आरोपी-कन्हैया साहू

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles