शोएब अख्तर ने कहा मुझे नहीं लगता कि सहवाग भी नजीर जैसे टैलेंटेड थे

admin

April 29, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

शोएब अख्तर ने कहा मुझे नहीं लगता कि सहवाग भी नजीर जैसे टैलेंटेड थे

Published on: April 29, 2020
---Advertisement---

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक बार फिर अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में है. अख्तर ने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लेकर अपना बयान दिया है. अख्तर ने अपने बयान में पाकिस्तानी बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) को सहवाग से भी ज्यादा विस्फोटक तेवर वाला बल्लेबाज करार दिया है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ( फाइल फोटो )

अख्तर ने कहा है कि नजीर के पास बेहतरीन आक्रमक बल्लेबाजी करने का टैलेंट था लेकिन वो अपने टैलेंट को समझदारी के साथ आगे नहीं ले जा सके. वहीं, अख्तर ने कहा कि सहवाग के पास टैलेंट के अलावा समझदारी भी थी जिसके कारण वो अपने करियर में सफल रहे.

शोएब ने इमरान नजीर को लेकर कहा कि उनके अंदर समझदारी नहीं था और साथ ही पाकिस्तान की क्रिकेट प्रशासन ने उनके ऊपर ध्यान भी नहीं दिया जिसके कारण हमने एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज को सफल होने से रोक दिया.

पाकिस्तानी मीडिया में अख्तर ने कहा कि नजीर के पास टैलेंट था लेकिन पाकिस्तान ने उसके टैलेंट की कद्र नहीं की. अपने बयान में उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि सहवाग भी नजीर जैसे टैलेंटेड थे लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट में सपोर्ट नहीं मिल पाने के कारण ज्यादा सफल नहीं पो पाए.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment