Tuesday, March 21, 2023

सुकमा / नक्सली वारदात, सड़क निर्माण में लगे गाड़ियों को किया आग के हवाले

Edited By : फरहान यूनुस……………… (इनपुट ANI से)

सुकमा : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी. नक्सलियों ने विकास कार्य ने बाधा डालने के लिए 2जेसीबी, 1पोकलेन, 3 टिप्पर में आग लगा दी. नक्सलियों ने कुल 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.

यह घटना जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के धनीकोरता गांव की है, जहां भूसारास से मिचवार-कुकानार मार्ग पर नक्सलियों ने की आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. ANI के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कुन्ना के पास सड़क निर्माण में लगी 6 गाड़ियों में आग लगाई गई है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,741FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles