Thursday, September 12, 2024

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल, अब रोज होंगे 12 हजार टेस्ट, अभी साल भर रह सकता है कोरोना

Chhattisgarh Digest News Desk :

स्वास्थ्य मंत्री – लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल, अब रोज होंगे 12 हजार टेस्ट, अभी साल भर रह सकता है कोरोना

रायपुर। प्रदेश में जारी लॉकडाउन की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा है कि मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं, कोरोना संकट लॉकडाउन से हल नहीं होगा और स्वास्थ्य विभाग लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव भी नहीं देगा।

बता दें कि इसके पहले आज बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने पूर्ण लॉकडाउन की मांग की है, इसके पहले बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी ने भी सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर लॉकडाउन की मांग की थी, वहीं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी लॉकडाउन की मांग की थी। उनके पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृहनगर अंबिकापुर से कांग्रेस के ही मेयर डॉ अजय तिर्की भी लॉकडाउन की मांग कर चुके हैं।

कोरोना रोकथाम की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है, प्रतिदिन 12000 टेस्ट का लक्ष्य तय किया गया है। टेस्ट और परिणाम में अंतर को भी कम करने का लक्ष्य रखा गया है, टेस्ट बढ़ाए जाने से स्थिति और स्पष्ट होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना अभी 6 महीने से एक साल तक चलने वाला है, हमें अत्यधिक सतर्क और सजग रहने की ज़रूरत है, छत्तीसगढ़ के आंकड़े अन्य राज्यों से बेहतर हैं।

यह भी पढ़े :

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles