पूरे देश में आज यानि 21 जून को इंटरनेशनल योगा दिवस मनाया जा रहा है. बता दें कि हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा दिवस मनाया जाता है और हर कोई इस मौके पर योग करता नजर आता है. हालांकि इस बार कोरोनावायरस के कारण योग दिवस में सभी लोग अपने घरों में रहकर ही योग करते नजर आए हैं.

भारतीय क्रिकेटरों ने भी योग दिवस पर जमकर योग किया और अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि इस बार योगा दिवस की थीम घर पर योग करने की थी. ऐसे में भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर योग करते हुए खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. कैफ के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Sing) अपने परिवार के साथ योग करते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ‘योगा’ को ही जिन्दगी बताया है. वहीं. युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर अपने डॉगी के साथ योगा दिवस पर तस्वीर शेयर की है
दरअसल, योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी और इस साल विश्वभर में छठा योग दिवस मनाया जा रहा है.