रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया है। लगातार उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उन्हें थोड़ी देर पहले कार्डियक अटैक आया था। इसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए जुट गई थी। लेकिन डॉक्टरों की टीम उन्हें बचा नहीं सके
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद 9 मई को उन्हें श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अजीत जोगी सुबह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार व्हीलचेयर पर गार्डन में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने गंगा इमली भी खाया। उसके बाद वह अचानक बेहोश हो गए थे।