Friday, September 20, 2024

गृह मंत्री जी का 100 दिन छुट्टी वाला फार्मूला पुरी तरह जुमला साबित हो रहा है। हम एक्स मैन का दर्जा व राज्यों में अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड की मांग करते हैं और गृह मंत्रालय जबरदस्ती वार्ब द्वारा संचालित पुनर्वास योजना को थौंपा जा रहा है


पैरामिलिट्री भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर एक्स सैंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स पर्सनल एसोसिएशन जिला बागेश्वर, उत्तराखण्ड अध्यक्ष मोहन कपकोटी की रहनुमाई में होटल नरेन्द्रा प्लेस में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों की संख्या में पुर्व अर्धसैनिकों ने भाग लिया।
इस विशेष अवसर पर कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य व केंद्रीय सरकार द्वारा सरहदों के असली पहरेदारों की भलाई संबंधित मुद्दों पर पुर्णतया अवहेलना का आरोप लगाया। देवभुमि उत्तराखंड जहां कि लाखों सेवारत एवं सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री परिवार आवास करते हैं दूर दूर तक पहाड़ी इलाकों में सीजीएचएस डिस्पैंसरी नहीं है और आयुष्मान कार्ड को प्राइवेट अस्पताल मान्यता नहीं देते तो फिर इलाज के लिए जाएं कहां। केंद्रीय पुलिस कल्याण भन्डार यानी सीपीसी कैंटीन जीएसटी टैक्स के चलते आज बाजार भाव पर आ गई क्या सरहदी चौकीदारों को हक नहीं कि उन्हें कैंटीन आइटम्स पर टैक्स छूट मिले।
गृह मंत्री जी का 100 दिन छुट्टी वाला फार्मूला पुरी तरह जुमला साबित हो रहा है। हम एक्स मैन का दर्जा व राज्यों में अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड की मांग करते हैं और गृह मंत्रालय जबरदस्ती वार्ब द्वारा संचालित पुनर्वास योजना को थौंपा जा रहा है।


जिला अध्यक्ष मोहन सिंह कपकोटी ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की पैंशन बहाली की मांग दोहराई साथ में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 2024 के आम चुनावों में पुरानी पैंशन बहाली का मुद्दा सरकारों के गले की फांस बनेगा। सीएलएमएस प्रणाली के तहत फोर्सेस मैम्बरस के डीजीटल कार्ड बनाए जाएं ताकि सुरक्षा बलों के रिटायर्ड कर्मियों को नजदीकी कैंटीन से घरेलू सामान व मदिरा आसानी से मिल सके। दरबान सिंह बोहरा जिला अध्यक्ष नैनीताल ने माननीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया कि पुर्व अर्धसैनिक बलों के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए साउथ ब्लॉक बुलाएं ताकि भलाई संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर समाधान हो सके।
इस अवसर पर महासचिव रणबीर सिंह द्वारा आने वाले सितम्बर 2022 राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया पैरामिलिट्री सेमिनार आयोजित किए जाने की घोषणा जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जिला बागेश्वर अध्यक्ष मोहन सिंह कपकोटी व उनकी पुरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।
रणबीर सिंह
महासचिव

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles