भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल में एक मिट्टी खदान धसकने के कारण 5 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना के पपरेड़ी गांव की है.
बताया जा रहा है कि छुही मिट्टी खदान में खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से खदान धंस गई. खदान के अंदर 10 ग्रामीणों के फंसे होने की आशंका है. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.