Saturday, May 11, 2024

म.प्र. : CM शिवराज – ‘अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्सीन’….

मध्यप्रदेश : भारत को कोरोना की वैक्सीन मिल गई है और देशभर में टीकाकरण की तैयारियां तेज हैं। पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। इसी बीच देश की अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने भी वैक्सीन को लेकर बयानबाजी करना शुरू कर दिया है।

सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वो अभी वैक्सीन नहीं लगवाएँगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पहले उन लोगों को वैक्सीन लगेगी जिन्हें तय किया गया है उसके बाद ही वो वैक्सीन लगवाएंगे.

उन्होंने कहा, “पूरे देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां चल रही है। लेकिन मैंने तय किया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाउंगा, पहले जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है उन्हें लग जाए, बाकियों को लगे फिर अपना नंबर आए।”

केंद्र सरकार ने 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ अपने प्लान की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि नेहरू युवा केंद्र संगठनों के सेवानिवृत्त डॉक्टरों और नर्सों से लेकर होमगार्ड और सिविल डिफेंस कर्मियों और यहां तक ​​कि वॉलिन्टियर्स तक को केंद्र और राज्य सरकारें खोज निकालेंगी। जो कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के सुचारू कार्यान्वयन के लिए उपलब्ध होंगे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles