Thursday, May 2, 2024

एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 7 से 17 जुलाई तक रहेंगी रद्द। पढ़िए पूरी खबर सिर्फ छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट पर 

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों के बाधित होने का सिलसिला लम्बा खींचता ही जा रहा है। राज्य के लोगों की नाराज़गी के बावजूद रेलवे बिना किसी स्पष्ट कारण दिए ट्रैन रद्द किये जा रहा है। जानकारी मिली है की ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेड मंडल में विकास कार्य होना है। जिसके लिए पावर ब्लॉक लिया गया है। जिसकी वजह से 7 से 17 जुलाई के बीच 8 ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने कैंसिल रखने का फैसला लिया है। गौरतलब है की रेलवे ने पहले ही कोयला परिवहन के नाम पर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाल 34 ट्रेनें लगातार चार माह से कैंसले हैं। मुख्यमंत्री सहित राज्य के कई जनप्रितिनिधि इस बात का विरोध कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके
रेलवे ने राज्य को कोई राहत नहीं दी है।

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द-
-7 से 17 जुलाई रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-7, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को तिरूपति से चलने वाली 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-9, 12 एवं 16 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 से 17 जुलाई तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पुरी –दुर्ग –पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है।
-7 से 17 जुलाई तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इस गाड़ियों का मार्ग होगा परिवर्तित-
-रायपुर-टिटलागढ़-सम्बलपुर के स्थान पर परिवर्तित बिलासपुर–ईब-सम्बलपुर होकर चलेगी।
-10 जुलाई को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
-12 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
-10 जुलाई को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी।

8 एवं 15 जुलाई को गांधीधाम से चलने वाली 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर- ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
-11 एवं 18 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर होकर रवाना होगी।
-6 एवं 13 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
-8 एवं 15 जुलाई को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
-7, 11 एवं 14 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर- ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
-7, 12 एवं 14 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब –सम्बलपुर होकर रवाना होगी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles