PIA Crash : लाहौर से कराची जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश

admin

May 22, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

PIA Crash : लाहौर से कराची जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश

Published on: May 22, 2020
---Advertisement---

कराची : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लाहौर से कराची जा रहे विमान के कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश होने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर दी है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार विमान में  107 लोग सवार थे और यह एयरबस A320 विमान था. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश

जीयो न्यूज की खबर के अनुसार विमान रनवे पर लैंड करने से ठीक एक मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान PK-303 लाहौर से चला था और कराची हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना मलिर के मॉडर्न कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में हुई.

पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दिएखाए गए विजुअल्स में विमान के मलबे और इलाके के कुछ घरों में लगी आग देखी जा सकती है. धुएं का गुबार भी देखा जा सकता है.

न्यूज एजेंसी एएफपी ने पाकिस्तान के एविएशन आथॉरिटी के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर के हवाले से बताया, ‘कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हम पुष्ट‍ि करने की कोशिश कर रहे हैं कि उसमें कितने लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में 99 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे.

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूत्रों के हवाले से कहा कि विमान के साथ संपर्क उसके उतरने से एक मिनट पहले कट गया था.

पाकिस्तान मीडिया ने बताया कि पाक सेना के त्वरित प्रतिक्रिया बल और पाकिस्तान रेंजर्स राहत और बचाव के प्रयासों में सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर हैं, क्योंकि भारी भीड़ और संकरी गलियों के कारण इसमें दिक्कत आ रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

316 thoughts on “PIA Crash : लाहौर से कराची जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश”

  1. Pingback: 2greenery

Leave a Comment