जगदलपुर : कलेक्टर रजत बंसल द्वारा कोविड-19 के कारण देष के विभिन्न राज्यों से बस्तर लौटे कुषल श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने हेतु राज्य शासन की मंषानुरूप स्किल मेपिंग कराया गया है। कलेक्टर के निर्देष पर मुख्य महाप्रबंधंक सीएसआईडीसी के द्वारा लिए गए बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा कुषल श्रमिकों को काउंसलिंग उपरांत अपने उद्यम में रोजगार देने हेतु सहमति दी है।
मुख्य महाप्रबंधक सीएसआईडीसी शिव कुमार राठौर ने बताया कि आईटीआई आड़ावाल भवन, स्किल सिटी में 22-23 जून को प्रातः 11 बजे ट्रेडवार काउंसलिंग रखा गया है। विभिन्न राज्यों से जिले में आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु सातों विकासखण्डों में 721 स्किल मेपिंग किया गया है। जिसमें 225 इलेक्ट्रिषियन, 212 मेषन, 103 बोरवेल, 66 ड्राइवर, 62 कारपेंटर सहित सिलाई, वेल्डिंग, क्रषर प्लांट, सेल्समेन, लोहार, सिक्यूरिटी गार्ड, पेन्टर, बॉक्स पैकिंग, होटल कुक, कांट्रेक्टर में दक्ष लोगों को मेपिंग किया गया।
22 जून 2020 को टेªडवार कुषल श्रमिकों को रिषेप्सनिस्ट, होटल कुक, बोरवेल मजदूर, ड्रायवर, राजमिस्त्री, पेंटर, कांट्रेक्टर, लोहार, वेल्डर एवं फैक्ट्री मजदूर तथा 23 जून 2020 को सिक्यूरिटी गार्ड, सिलाई, कारपेंटर, क्रषर मजदूर, इलेक्ट्रिषियन एवं बॉक्स पेकंग टेªडवार श्रमिकों प्रातः 11 बजे आड़ावाल आईटीआई जगदलपुर में रोजगार हेतु काउंसलिंग की जाएगी।
Bevor wir könnte gelangen in howmuch jedes Richtlinie wirkt
sich unserem Vorteil müssen denken Sie an ein typische Spiel mit, die Boden der Spitze Änderungen vorbehalten Weg von.
Nice article inspiring thanks. Hello Administ . Hacklink , Hacklink panel , Hacklink al , Seo Paketleleri , iLetişim : Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com