Thursday, September 12, 2024

पाकिस्तान : पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर बोले- आप सब की दुआ….

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कोरोना पॉजिटिव (corona virus) पाए गए हैं. अफरीदी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. अपने ट्वीट में अफरीदी ने लिखा है, पिछले कुछ समय से वो अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और साथ ही वह शरीर में काफी दर्द महसूस कर रहे थे.

पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोनावायरस पॉजिटिव

 अफरीदी ने ट्वीट में लिखा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजेटिव आया है. अफरीदी ने अपने फैन्स से उनके लिए दुआ करने को कहा है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चपेट में हैं. अफरीदी के इस खुलासा के बाद फैन्स ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं. खासकर पाकिस्तान के फैन्स ट्वीट कर उनके स्वास्थ के प्रति चिता जता रहे हैं. हाल के समय में अफीरीदी काफी चर्चा में रहे हैं. हाल ही में कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकेटर कोरोनावायरस की चपेट में आए थे, लेकिन आफरीदी के रूप में यह पहला बड़ा नाम है, जो इस महामारी की चपेट में आया है. 

कुछ दिन पहले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पीएम मोदी के बारे में कुछ गलत बयान दिया था जिसके बाद भारत में उनकी खूब आलोचना हुई थी. हरभजन सिंह और युवी ने ट्वीट कर अफरीदी पर अपनी भड़ास निकाली थी. गौरतलब है कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने अफरीदी के फाउंडेशन के लिए दान की अपील की थी, लेकिन जिस तरह से अफरीदी ने भारत के खिलाफ बयान दिया था उसके बाद दोनों क्रिकेटरों ने ट्वीट कर कहा था कि अफरीदी की मदद करना एक भूल थी. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान की भी स्थिती खराब होती जा रही है. ऐसे में अफरीदी गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए थे और सभी गरीब लोगों के लिए राशन का इंतजाम कर रहे थे.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles