Sunday, April 2, 2023

बिलासपुर : स्थानीय प्रशासन संग आबकारी विभाग – चला अवैध शराब के विरुद्ध अभियान, नष्ट किया करीब 3000 लीटर लहन…

बिलासपुर : जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय प्रशासन एवं आबकारी की टीम ने क्षेत्र में कई जगहों पर जहरीली शराब के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने शराब की भट्टियों को तोड़कर करीब तीन हजार लीटर लहन नष्ट किया।

उधर, शराब तस्कर मौका पाकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह सीओ जयराम नायब, तहसीलदार शरद सिंह व आबकारी अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर शराब के विरुद्ध अभियान चलाया। अधिकारियों ने कोतवाली क्षेत्र के बेरखेड़ा, बेरखेड़ी व मनुनगर चंदेला सहित कई गांवों के जंगलों को खंगाला और भट्टियां तलाश कर उन्हें नष्ट किया।

पुलिस ने अवैध शराब बनाए जाने के लिए रखे गए करीब तीन हजार लीटर लहन को नष्ट किया.

पुलिस ने अवैध शराब बनाए जाने के लिए रखे गए करीब तीन हजार लीटर लहन को भी नष्ट किया। साथ ही पुलिस ने पचास लीटर शराब को बरामद कर कब्जे में ले लिया है। इसी बीच शराब तस्कर सूचना पाकर पहले ही मौके से फरार हो गए थे। क्षेत्रधिकारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। मौके पर कार्यवाहक कोतवाल अमर सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर ग्रजेश यादव, कुलदीप सिंह, सोमवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles