छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट न्यूज़ डेस्क :
मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ न तो राजस्थान है और न मध्यप्रदेश, ऐसी कोई संभावना नहीं
रायपुर : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच तकरार के चलते सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। राजस्थान में मचे सियायी बवाल को लेकर देशभर के कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है।
सिंहदेव ने कहा है कि राजस्थान में समय पर सब बेहतर होगा।
वहीं, उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को लेकर कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं होने वाला। छत्तीसगढ़ न तो राजस्थान है और न ही मध्यप्रदेश है। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया हैं और रहेंगे। यहां किसी प्रकार की कोई संभावना नहीं है।
गौरतलब है कि राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर सचिन पायलट को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसी बात सचिन पायलट नाराज हो गए हैं। फिलहाल सचिन पायलट दिल्ली में हैं। कल ये खबरें आई थी कि सचिन पायलट ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी और वे आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं। लेकिन फिलहाल ये सिर्फ कयास मात्र है।
यह भी पढ़े :