Friday, March 29, 2024

शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम के छात्राओं को 286 साइकिल वितरण किया गयाk

• शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम के छात्राओं को 286 साइकिल वितरण किया गया


शिक्षा प्रोत्साहन देने हेतु छत्तीसगढ़ शासन सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुक्ल साइकिल वितरण कार्यकम विकासखंड गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि इंदिरा शर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दंतेवाड़ा, जवाहर सुराना जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमिटी दंतेवाड़ा, कमलोचन सेठिया ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी गीदम, साक्षी सुराना अध्यक्ष नगर पंचायत गीदम, रजत दहिया विधायक प्रतिनिधि गीदम नगर, इंतियाज खान जिला अध्यक्ष अल्प संख्यक दंतेवाड़ा ने शामिल हुए। विधायक देवती कर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम के 286 छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सरस्वती साइकिल योजना के तहत 286 सायकल वितरण किया। बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक देवती कर्मा ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा में राज्य की बेटियों का हौसला एवं आत्मविश्वास बढ़ रही है। शिक्षा की विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इस योजना का लाभ हर बेटियां तक पोहुंचारही है। सरकार बेटियों को मिडिल से हाई और हाई से हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा के लिए प्रेरित करने सरस्वती सायकल योजना का लगातार विस्तार कर रही है। अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि दूर-दराज से आने वाले छात्राओं के लिए यह योजना वरदान की तरह उपयोग आई है। अब शिक्षा प्राप्त करने में स्कूल से घर की दूरी बाधा नहीं बनेगी। जीवन में शिक्षा का महत्व बहुत है। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, एपीसी राजेंद्र पांडे, खंड स्रोत समन्वयक गीदम जितेंद्र शर्मा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम के प्राचार्य कैलाश नीलम, वरिष्ठ शिक्षक राकेश मिश्रा, संकुल समन्वयक योगेश सोनी, प्रदीप गर्ग, नितिन विश्वकर्मा, अमुजुरी विश्वनाथ, सर्व शिक्षक शिक्षिका एवं छात्रा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र चौहान ने सुचारू रूप से किया। अतिथियों एवं अधिकारियों ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles