30 फीसदी सैलरी छोड़ेंगे सांसद, सरकार का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। कोरोना के खतरे के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी कम कर दी जाएगी। इसके साथ ही कई सांसदों ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि ये सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्णय है। इसके तहत सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी कम की जाएगी।
ये पूरे एक साल के लिए होगा। प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने भी इस आशय का फैसला लिया है। वे भी 30 फीसदी कम सैलरी लेंगे। ये पूरा पैसा कंसालिडेटेड फंड में जाएगा।
इसके साथ ही एमपी लैड यानि एमपी लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को भी दो साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यूनियन कैबिनेट ने इस आशय का अध्यादेश पास कर दिया है।