
रायपुर। नवा रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में मारपीट का मामला सामने आया है। सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस घटना में 12-14 लोगों को चोट भी आई है। वहीं छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ भी किया गया है। दोनों पक्षों में मंदिर हसौद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है। घटना के बाद विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हॉस्टल के छात्रों को घर वापस जाने के निर्देश दिए हैं।