
बोर्ड की परीक्षा सर पर और शिक्षक फिर हड़ताल पर , प्रदेशभर के शिक्षक इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा
10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले फिर हड़ताल पर बैठे प्रदेशभर के शिक्षक!
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल कर दी है। लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग के कर्मचारी खुश नहीं हैं और उन्होंने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर के शिक्षक आज हड़तान पर हैं और वो जिला मुख्यालय में ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना का लाभ उन्हें नियुक्ति की तारीख से दिया जाए। शिक्षकों का कहना है कि फिलहाल उन्हें साल 2018 से पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। यानि संविलियन के समय से ही उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
बता दें कि 1 मार्च से पूरे प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है और ऐसे समय में शिक्षकों का हड़ताल पर चले जाना शिक्षा विभाग के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। शिक्षकों की हड़ताल अलग आगे बढ़ती है तो बोर्ड परीक्षाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है।