Thursday, April 25, 2024

मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात से पहले नजरबंद किये गए जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर

आरंग थानेदार को जुगनू ने सूचित किया कि वह महासमुंद जिला सीमा छोड़कर रायपुर जिला में है।

जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर द्वारा 36 गढ़ के मुख्यमंत्री को सौंपने थे 36 बिंदुओं में ज्ञापन

महासमुंद जिला में जारी मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 14 दिसम्बर को महासमुंद में जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सतत संघर्ष रहने के नाते मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात कर आम जन से संबंधित समस्याओं की निराकरण के लिए बातों को रखना चाहते थे परंतु आज तड़के ही पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें नजरबंद कर दी गई और जब जागेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि अब मुझे भेंट मुलाकात नहीं करनी है मैं आरंग में आयोजित भागवत पुराण की व्यवस्था का भी देख रेख कर रहा हूँ वहाँ पर जाना है तब पुलिस प्रशासन ने उन्हें घोराड़ी पूल के आगे रायपुर जिला सीमा में छोड़ दिया जहाँ आरंग थानेदार को जुगनू ने सूचित किया कि वह महासमुंद जिला सीमा छोड़कर रायपुर जिला में है।

जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर की मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात से कौन डर रहा है कि महासमुंद जिला में हुए किसानों के साथ धोखाधड़ी या विभिन्न निर्माण कार्यों में हो रहे फर्जीवाड़ा की पोल मुख्यमंत्री के सामने खुल जाएगी या क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जो सत्ता से जुड़े हैं और जुगनू चन्द्राकर की लोकप्रियता उनके राजनीतिक रास्ते पर रोड़े अटका रहे हो आखिर क्यों की गई नजरबंद और क्यों रोका गया भेंट मुलाकात से। जबकि वह निम्नलिखित बातों को ज्ञापन के जरिये रखने वाले थे:-

  1. क्षेत्र में किसानों को विभिन्न राईस मिलरों, कोचियों द्वारा करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान बाकी है। अकेले तेजाप्रकाश चन्द्राकर का ही डेढ़ करोड़ का भुगतान किसानों के ऊपर बकाया है।
    2.खट्टी परसदा में नवीन कॉलेज खोला जाए
    3.घोडारी महाकुण्ड से बरबसपुर भटगांव घोडारी के किसानों का लगभग 2000 एकड़ लिफ्ट कर खेती के लिए के साथ साथ निस्तारण के पानी दिया जा सकता है
  2. निषदा डेम के जल भराव से लिफ्ट लगा कर मूढ़ेना व नांदगांव को पानी दिया जा सकता है
  3. मूढ़ेना रोड की स्वीकृति मिल चुका है उसे जल्द बनाया जाए
  4. बरोडा से चिंगरौद तक सड़क चौडी करण की आवस्यकता है काफी हादसा हो रहा है रेत से भरी हाइवा चलने से एवं बरोडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए और अन्य ग्राम के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में सभी रिक्त पद भरा जाए
  5. महासमुन्द जिला मुख्यालय के किसानों को 3 से 4 एकड़ जमीन दिया जाए और किसान मजदूर भवन बनाया जाए
  6. बोरियाझर से मोंगरा पहुँच मार्ग को डामरीकरण किया जाए और मोंगरा को बोरियाझर नहर माइनर से जोड़ा जाए बोरियाझर स्कूल पहुच मार्ग बनाया जाए
  7. लभरा में स्थित गौठा में गढ़ कलेवा खोलने बजट दिया जाए और हाइवे से लगे सभी गौठानों में गढ़ कलेवा खोला जाए
  8. खरोरा में रोड किनारे सरकारी जमीन में काम्प्लेक्स बनाया जाए
  9. महासमुन्द कचहरी के पास एवं भीड़ वाली जगह गढ़ कलेवा खोला जाए
  10. भोरिंग में उच्चतर माध्यमिक शाला का 10 साल अधूरा पड़ा है जिसे पूर्ण किया जाए और एक व्यक्ति द्वारा स्कूल कंपाउंड में अवैध कब्जा किया गया है जिससे हटाया जाए
  11. अछोला हाई स्कूल के बने भवन को स्कूल को हैंड ओवर किया जाए
    14.सोरीद हाई स्कूल का भवन निर्माण जल्द किया जाए
    15.स्कूलों में बालिकाओं के लिए सैनेटरी पेड़ मशीन लगा है जो खराब हो चुका है उसे बनवाया जाए और क्वालिटी चेक कर सप्लायर के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए
  12. स्कूल में खाली सभी रिक्त पद भरा जाए
    17.महासमुन्द को 5 सिटी बस मिला था जो चोरी हो गया है जिसे जल्द पकड़ कर महासमुन्द वासी को वापस किया जाय जिससे कालेज के बच्चों को आने जाने में सुविधा हो
  13. बनसिवनी मार्ग खराब है उसे बनाया जाए
  14. बोरिद, मुड़ियाडीह, सरेकेल से पाटनदादर का सड़क 22 साल से छत्तीसगढ़ अलग होने बाउजूद भी अब तक नहीं बना है उसे तत्काल बनाया जाए
  15. बकमा के एनीकेट के पास पुल है उसे रपटा को तोड़ कर पुल बनाया जाए
  16. नरतोरा मार्ग बनाया जाए
  17. किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से अऋणी किसानों को नगद खाद दिया जाए समिति माध्यम से दाना दाना खरीदी व्यवस्था दिया जाए
  18. कोई भी राइस मिल वाले या कोचिया किसान का पैसे का लेन देन का मामला है तो 10 से 15 दिन के भीतर निपटारा हो
  19. सभी गौठानों में तार घेरा नहीं लगा है जल्द से जल्द लगाया जाए
  20. सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ा जाए और चरौदा डेम को बघनई नदी से और कोडार को नैनी नाला से जोड़ा जाए
  21. बिरबिरा बासकुड़ा हाथी प्रभावित एरिया है जिसका पक्का रोड़ जल्द से जल्द बनाया जाए
  22. महासमुन्द को नगर निगम और झलप को नगर पंचायत बनाया जाए
  23. महासमुन्द में बना ओवरब्रिज हादसों का ओवर ब्रिज है क्यो कि अधूरा है अधूरे ओवरब्रिज का उद्घाटन नहीं किया जाए उसे Y सेप में बनाया जाए
  24. धरम पुर जलाश्य अधूरा है जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है जिसे पूरा किया जाए ताकि परसाद बिजरडीह धरम पुर के किसानों को पानी मिला सके
  25. बिजली विभाग द्वारा TC कनेक्सन के समय अग्रिम राशि जमा कराया जाता है बिल भुगतान के बाद एकाउंट में ना दे कर नगद दिया जाए या सेविंग एकाउंट में डाल जाए
    31 . राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (Rmsa ) स्कूल में संस्कृत टीचर का पोस्ट नहीं है तो संस्कृत संस्कृत विषय हटाया जाए
  26. किसानों का रबि फसल के धान एवं अन्य ओंहारी फसलों को समर्थन मूल्य में खरीदी की व्यवस्था किया जाए
  27. बेलसोंडा रेलवे फाटक में जल्द ओवर ब्रिज निर्माण किया जाए
  28. साराडीह से होते हुए बाईपास रोड निर्माण जल्द किया जाए
    35.सराईपाली को जिला घोषित किया जाए
  29. महासमुन्द में नालंदा पुस्तकालय खोला जाए

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles