Wednesday, March 29, 2023

से नो टू प्लास्टिक जागरूकता चित्रकला लोगो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आस्था विद्या मंदिर जावंगा के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त का संदेश दिया

• से नो टू प्लास्टिक जागरूकता चित्रकला लोगो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गीदम/दंतेवाड़ा :-
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा के आदेश पर विषयांतर्गत प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने करने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाय जा रहा है। जिसके लिये से नो टू प्लास्टिक, बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन लोगो (प्रतीक चिन्ह) निर्माण प्रतियोगिता गीदम विकासखंड के जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा नवमी से बारहवीं तक छात्र – छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। बच्चों के द्वारा बनाया हुआ सर्वश्रेष्ठ तीन लोगो का चयनित किया गया। कक्षा नवमी के छात्र कुम्मा कुंजाम प्रथम स्थान, दसवी कक्षा के छात्र प्रकाश मरकाम द्वितीय स्थान एवं कार्तिक मांडवी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने, प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त करने तथा प्लास्टिक के बदले ईको फ्रेंडली ग्रीन प्रोडक्ट व्यवहार करने चित्रकला के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया। विद्यार्थियों को सीखने में तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने में आस्था विद्या मंदिर के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ का अहम योगदान रहा। विद्यार्थियों का अछा कार्य के प्रति जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, एपीसी राजेंद्र पांडे, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, आस्था विद्या मंदिर प्रचार्या गोपाल पांडे, जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रविंद्रनाथ पाणिग्रही, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास एवं शिक्षकगण शुभकामनाएं व बधाई दी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles