
आने वाले 9 राज्यों व 2023 के आम चुनावों पुरानी पैंशन बहाली बनेगा सरकारों के गले की हड्डी रणबीर सिंह
आज देश भर के अलग अलग राज्यों काश्मीर से कन्याकुमारी तक के तकरीबन 150 प्रतिनिधियों ने नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्सन (NJCA) के बैनरतले माननीय शिव गोपाल मिश्रा महासचिव एआईआरएफ की अध्यक्षता में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर एक्सन प्लान तैयार कर बैठक आयोजित की गई। जिसमें देशभर के पोस्टल, रेलवे, नर्सिंग, इंजीनियर्स, अध्यापक , इनकम टैक्स, एक्स पैरामिलिट्री व विभिन्न पुरानी पैंशन बहाली के प्रदेश अध्यक्षों व महासचिवों ने हिस्सेदारी निभाई।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह व अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा द्वारा इस महत्वपूर्ण मीटिंग में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। हिमाचल प्रदेश के हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पुरानी पैंशन बहाली एक राजनीतिक मुद्दा बना ओर एक पर्सेंट वोट के अंतर से सत्ता खिसक गई। अब आने वाले चुनावों में चपड़ासी चौकीदार यानी सिविलियन कर्मचारी व सरहदी पैरामिलिट्री चौकीदारों के परिवार साथ साथ एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे। विभिन्न राज्यों के पुरानी पैंशन बहाली के लिए 2023 का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। इस शानदार पहल के लिए माननीय शिव गोपाल मिश्रा साधुवाद के पात्र हैं। जयेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष द्वारा सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों को 14 फरवरी जंतर मंतर पर होने वाले पुलवामा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया।
