Tuesday, March 28, 2023

एन एस यू आई बिलासपर जिला टीम को परास्त कर विजयी हासिल किया।

शेरू असलम बिलासपुर जिला शहर युवा काँग्रेस अध्यक्ष व उनकी टीम ने 16 रनो से मारी बाजी।

एन एस यू आई बिलासपर जिला टीम को परास्त कर विजयी हासिल किया।

फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित स्व.शेख गफ्फार मेमोरियल ट्राफी रात्रिकालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता सोसाइटी प्रीमियर लीग-2022 के पाँचवे क्रम में बिलासपुर शहर जिला युवा काँग्रेस व एन एस यू आई बिलासपुर जिला टीम के मध्य मैच हुआ,जिसमें NSUI ने टास जीत कर बालिंग करने का निर्णय लिया वही दूसरी टीम के कप्तान शेरू असलम व उनकी टीम धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में शानदार 55 रन बनाकर NSUI को 39 रनों में समेटकर आल आउट कर दिया।
शेरू असलम बिलासपुर जिला शहर युवा काँग्रेस अध्यक्ष व उनकी टीम के सदस्य अनस खोखर,आदिल आलम खेरानी,अजय यादव,नीरज घोरे,जफर खान,शिवा पटेल शामिल रहे।
विजयी टीम को ट्राफी देने श्री राघवेन्द्र सिंह जी,श्री फारूख खान जी,श्री जावेद मेमन जी,श्री बंटी खान जी,सुश्री शहजादी बेगम जी व फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी बिलासपुर के संस्थापक श्री प्रिंस भाटिया जी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles