Chhattisgarh Digest News Desk ; Reported by : सलीम कुरैशी ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस…
पालघर / ग्रामपंचायत से लेकर नगरपरिषद तक सब्जी मार्केट रास्ते में बहुत ही चिखल रहता था, जिससे ग्राहको से लेकर मंडी दूकानदारों को मंडी मे आने जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा था. इस जन समस्या को देखते हुवे आज पालघर की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला काळे ने पूरे मार्केट रास्ते में पेवर ब्लॉक ब्रिक्स लगवाकर इस समस्या का समाधान किया.


रास्ता व मार्केट चिखल मुक्त होने से वहाँ आने वाले ग्राहक ही नही पूरे दूकानदारों को भी राहत मिली दूकानदारों ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला काळे द्वारा यहाँ बहुत से जनसमस्या को सरलता से निराकरण किया है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा – कि जब से परिषद हुआ है कोई भी नगर अध्यक्ष ने यहाँ काम नही किया था, लेकिन जब से यहाँ डॉ॰ काले नगर अध्यक्ष हुई है से लोगो की परेशानी दूर करने में पुरी तऱह मदत करती रहती है.
बता दें कोरोना के लॉकडाउन काळ मे भी डॉ॰ काले ने बहुत से गरीब लोगो को अनाज देकर व हर संभव तरीके से लोगो की की मदत करती आई है.
यह भी पढे :
There are various good guides accessible and nearly every ebook offers protected at least the fundamentals of the game.