
देश में कौमी एकता, आपसी सौहार्द कायम रखने व पैरा मिलिट्री जवानों व उनके परिवारों के प्रति सरकारों द्वारा अपनाएं गए सौतेले व्यवहार व पुरानी पैंशन बहाली को लेकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो कांग्रेस पार्टी का ध्यान दिलाने की सफल कोशिश की गई।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि पैरा मिलिट्री जवानों की पुरानी पैंशन बहाली, कांग्रेस शासित राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन व अर्ध सैनिक प्रकोष्ठ की स्थापना के लिए श्री राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित किया गया।
कॉनफैडरेसन चेयरमैन श्री एचआर सिंह पुर्व एडीजी व पुर्व आईजी सुरेश कुमार शर्मा, पुर्व आईजी बीएसएफ राकेश चंद्र व पुर्व एडीजी एसके सूद व अन्य जवानों, अफसरान द्वारा ढोल नगाड़ों की थाप पर पुरानी पैंशन बहाली का बिगुल बजा कर बहादुर शाह जफर मार्ग से उद्दघोष किया। कॉनफैडरेसन चेयरमैन श्री एचआर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले 9 राज्यों के विधान सभा चुनाव व 2024 में होने वाले आम चुनावों में 33 लाख पैरामिलिट्री परिवारों को सरकारें इग्नोर नहीं कर पाएंगे वोट उसी पार्टी को जो चपड़ासी चौकीदारों के पैंशन बहाली व अन्य पैरा मिलिट्री भलाई संबंधित मुद्दों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें