Wednesday, June 7, 2023

तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ने वैक्सीनेशन व वृक्षारोपण कार्य का किया आयोजन

Reported By :- दिनेशचंद्र कुमार

रायपुर / तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ने वैक्सीनेशन व वृक्षारोपण कार्य का किया आयोजन।। मालूम हो कि तेलुगु वेलफेयर सोसायटी द्वारा जनहित के मूलसुविधाओ को ध्यान में रखते हुए व कोविड वायरस से बचाव हेतु शिवानंद नगर स्थित सियान सदन भवन में दिनांक 17/07/2022 रविवार को शासन के आदेशानुसार बुस्टर डोज वैक्सीनेशन कार्यक्रम जनमानस के हित रखा गया. बुस्टर डोज वैक्सीन से कई जनमानस लाभान्वित हुये. लगभग 450 लोगों को बुस्टर वैक्सीन लगाया गया. तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के इस पहल से लोगों मे भारी उत्साह रहा है बुस्टर डोज वैकसीनेशन कार्यक्रम रोमांचित रहा है बुस्टर वैकसीनेशन कार्यक्रम मे तेलुगु समाज का सराहनीय योगदान रहा इसी दरमियान पर्यावरण की रक्षा करते हुए. तेलुगु वेलफेयर सोसायटी द्वारा 24 जुलाई रविवार को शिवानंद नगर बिजली आफिस के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया. वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ ली गई. वृक्षारोपण कार्यक्रम में आसपास के नागरिकगणो द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय.ठक्कर बापा वार्ड पार्षद अन्नु साहु. एल्डरमैन रवि राव. तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीनिवास राव. सचिव ए.गणेश. के सत्या. बाबू. तधा तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यगण उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles