
“दो दिवसीय शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण संपन्न”
संकुल स्रोत केंद्र बेमचा के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों का संकुल स्तरीय “श्रेष्ठ पालकत्व एवं शाला प्रबंधन समिति “विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल केंद्र बेमचा में संपन्न हुआ| उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स,पीताम्बर पाठक संकुल समन्वयक एवं श्रीमती खेमिन साहु द्वारा दिया गया |प्रथम दिवस दिनांक 22.11 .2022 को श्रेष्ठ पालकत्व विषय पर विस्तृत चर्चा की गई कि किस प्रकार शाला में अध्ययनरत बच्चों के पढ़ाई स्तर एवं अन्य गतिविधियों में सुधार हेतु एसएमसी सदस्यों के माध्यम से प्रयास किया जा सकता है| प्रशिक्षण के दूसरे दिन 23.11. 2022 को शाला प्रबंधन समिति द्वारा उन्मुखीकरण एवं विकास योजना निर्माण पर विस्तृत दिशा निर्देश एवं रोल प्ले के माध्यम से गतिविधि कराई गई |आगामी 29 एवं 30 नवंबर को समस्त प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालय स्तर पर एसएमसी सदस्यों को उक्त विषय पर प्रशिक्षण देंगे व विद्यालय स्तर में सुधार एवं शाला विकास योजना निर्माण का कार्य करेंगे| तथा प्रशिक्षण शाला स्तर पर बेहतर ढंग से आयोजन करेगे।| इस अवसर पर उपस्थित प्रधान पाठक श्री प्रकाश गिरी गोस्वामी , श्री मयंक चन्द्राकर,,श्रीमति नेहा साहू, श्रीमती अनिता देवांगन, डुमेश्वरी ध्रुव, ज्योति चन्द्राकर, तृप्ति चन्द्राकर ,हृदय भगत, गायत्री चन्द्राकर, सुधाकंचन मिजं ,प्रभा यादव, ममता चन्द्राकर,खिलावन प्रसाद धनकर,हेमलता दुबे,आभा यमराज, तृप्ति डेनियल, रेणु सिह,मंजू नायक,जावेद कुरैशी,नंदनी प्रधान, सरला चन्द्राकर शिक्षक उपस्थित थे।
