
विकास तिवारी को नेपाली कांग्रेस के
सहयोगी संगठन नेपाल तरुण दल परसा
का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
बीरगंज, नेपाल
विकास तिवारीको नेपाली कांग्रेस के
सहयोगी संगठन नेपाल तरुण दल परसा
का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
लंबे समय से खाली चल रहे नेपाल तरुण
दल परसा को नया अध्यक्ष मिल गया है।
नेपाल तरुण दल के केंद्रीय अध्यक्ष विद्वान
गुरुंग ने विकास तिवारी को परसा का
जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है.
इससे पहले तिवारी नेपाल छात्र संघ के
परसा के अध्यक्ष रह चुके हैं. छात्रों के हक
और समाज के लिए तिवारी 4 बार जेल जा
चुके हैं.
जिस तरह अध्यक्ष तिवारी ने छात्रों के हक
और कल्याण के लिए काम किया, अब मैं
पार्टी, समाज और युवाओं के लिए काम
करूंगा, क्योंकि मेरे वरिष्ठ नेताओं ने मुझ
पर भरोसा किया है और मुझे जिम्मेदारी दी
है. अध्यक्ष तिवारी ने सूचित किया है कि
वह उस विश्वास पर कड़ा उतरेंगे और साथ
ही अध्यक्ष तिवारी ने उन्हें इस मुकाम तक
पहुंचाने वाले सभी ज्ञात और अज्ञात लोगों
का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है.
साथ ही यूथ कांग्रेस मधेश प्रदेश के सदस्य
राहुल कुमार गुप्ता ने नेपाल तरुण दल
परसा के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए
बिकास तिवारी के सफल कार्यकाल के
लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.