रायपुर, 12 मई 2023
आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में जिलों की तैयारियों के निरीक्षण के लिए अपर आयुक्त राजस्व श्री के.एल. चौहान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दौरे पर रहे। सर्किट हाउस सारंगढ़ में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जांचकर्ता अधिकारी श्री चौहान ने सर्किट हाउस में निर्वाचन अंतर्गत मतदाता सूची, प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार, संचालन, इपिक वितरण, व्यय, वेबकास्टिंग, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र, बीएलए नियुक्ति के संबंध में कलेक्टर और एसपी श्री आशुतोष सिंह से चर्चा की। अपर आयुक्त श्री चौहान को कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी।
कलेक्टोरेट सारंगढ़ के समीप कृषि उपज मंडी प्रांगण में अपर आयुक्त श्री चौहान ने प्रारंभिक स्तर पर जांच (एफएलसी) के तहत स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री चौहान ने दोनों विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के मतगणना स्थल, राजनीतिक दलों के लिए आवागमन, आगमन-बर्हिगमन, बेरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, एसडीएम मोनिका वर्मा उपस्थित थे।
ये भी पढ़े