Saturday, July 27, 2024

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय में कई अनियमितता पाये जाने पर जनहित मुद्दों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम ज्ञापन सौंपा।


Reported By :-दिनेशचंद्र कुमार

रायपुर / छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय में कई अनियमितता पाये जाने पर जनहित मुद्दों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम ज्ञापन सौंपा।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े डां, भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय में मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे समय पर मृत्यु प्रमाणपत्र ना मिलने की स्थिति में पुलिस कार्रवाई में देरी होने से किसी मामले में आरोपियों द्वारा साक्ष्य मिटाने की शंका बनी रहती है पीड़ितों को समय पर न्याय मिल पाना असम्भव सा हों जाता है न्याय पाने के लिए पीड़ितों व पीड़ित परिजनों को दर दर भटकना पड़ जाता है चिकित्सालय से मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली रक्त (खुन) की दर अत्यधिक होने से मरीजों व परिजनों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकी कई संस्थानों व रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाता है उसके बावजूद चिकित्सालय द्वारा जांच शुल्क के नाम पर तथा किसी अन्य रक्त ग्रुप उपलब्ध कराने के नाम पर मरीजों व मरीजों के परिजनों से अत्यधिक शुल्क वसूला जा रहा है जिससे पीड़ित परिजनों को आर्थिक परेशानीया उत्पन्न हो रही है इसके बावजूद मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने में कई कई महिनों मृत परिजनों को चिकित्सालय का चक्कर काटने में विवश हो रहें हैं चिकित्सालय की अनियमितता यही कम नहीं होती बल्कि कमियों में बढ़ोत्तरी पाई जा रही है चूंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पीड़ीत परिजनों को चिकित्सालय का चक्कर पे चक्कर लगवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अभाव में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही जिससे दोषीयो के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा रहा इसका फायदा उठाते हुए आरोपियों द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए प्रयाप्त समय मिल रहा है तथा ऐसी ही अनियमिताएं रायपुर के डी के एस हासपिटल में देखी जा रही है डी के एस हासपिटल में भी ऐसी ही अनियमिताएं आम सी बात है मृत परिजनों को यहां भी मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भटकना पड़ रहा है ऐसी तमाम जनहित समस्याओं को लेकर डी के एस हासपिटल में शिकायत व सुझाव पत्र प्रस्तुत किया गया जिससे आमजनो, मृत परिजनों को हों रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके तथा शासकीय चिकित्सालयो में पाई जा रही कमियों को दूर कर सुलभ सुचारू रूप से उपचार हों सकें, तथा समय सीमा में मृत परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने जैसे समस्त समस्याओं, जनहित मामलों को लेकर डी के एस हासपिटल के नाम शिकायत व सुझाव पत्र सौंपा गया, जनहित स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है की उक्त चिकित्सालय में पाई जा रही अनियमितता का जल्द से जल्द निराकरण कर आमजनो को राहत दिया जाना सुनिश्चित किया जाए, ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, उपाध्यक्ष संदीप पाल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिलका साहू, संभाग सचिव मुकेश देवांगन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles