Chhattisgarh Digest News Desk : Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
बिलासपुर. मोपका निवासी उमेश यादव मजदूरी करता है। मंगलवार की रात वह किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान गांव के ही दादू वर्मा और उसके साथियों ने रास्ता रोककर उसे साइकिल से गिरा दिया। इसके बाद विवाद करते हुए उमेश की पिटाई करने लगे। उसने बचने के लिए युवक अनिश यादव के घर में जाकर छिप गया। इस पर दादू व उसके साथी शत्रुघन, लालू, ननकी, चैतराम, दुर्गेश, कर्रु, बंटी, अमन और बजरंग घर में घुसकर उमेश से मारपीट करने लगे।
किराना दुकान से सामान लेकर लौट रहे मजदूर का रास्ता रोककर 10 युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने बीच बचाव करने वालों की भी पिटाई कर दी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
गोपी और गोलू यादव ने बीच-बचाव किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। इस दौरान हमलावर युवकों ने अनिश के घर में तोड़फोड़ भी कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 294, 323, 427, 452, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।