Friday, March 29, 2024

(video)पालघर / किराना व्यापारियों की लूट, मूल्य अधिक गुणवक्ता पर बहस…

Chhattisgarh Digest News Desk ; Reported by : सलीम कुरैशी. Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

पालघर : पालघर नगर परिषद के पास एक सब्जी मंडी में एक किराना व्यापारी ने वरिष्ठ महिला नागरिकों को धोखा दिया।

मामला : वरिष्ठ महिला कुछ किराने का सामान खरीदने के लिए पालघर नगर परिषद के पास सब्जी बाजार में नवजीवन प्रोविजन स्टोर गई थी। किराना दुकानदार ने वरिष्ठ महिला को अकेला देख घटिया किराने का सामान बेचा और कीमत भी बढ़ा कर ली गई।

समान खरीद घर वापस पहुंची, तो उसने महसूस किया कि किराने का सामान जो उसने लाया था, उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं थी जबकि कीमत बहुत अधिक ली गई थी। इस पर वह किराने सामान की गुणवक्ता और कीमतों के बारे में पूछने के लिए दुकानदार के पास वापस गयी, तो दुकानदार द्वारा वरिष्ठ महिला के साथ सही तरह से बात नही की न ही सामान के गुणवक्ता और मूल्य पर भी संतुष्ट पूर्ण जवाब मिला ।

परंतु पूरे प्रकरण में समाज में फ़ेल रही व्यापारी भ्रष्टाचार खुल कर सामने आया, अगर पालघर नगर परिषद के तहत किराना व्यापारी वरिष्ठ नागरिकों को किसी से डर के बिना धोखा दे रहे हैं, तो अन्य ग्राहकों का क्या होगा ?

पालघर नगर परिषद को जागना चाहिए और देखना चाहिए कि पालघर नागरिक ऐसे व्यापारियों से सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे मे उपभोक्ता का क्या होगा ?

watch video : पालघर / किराना व्यापारियों की लूट, मूल्य अधिक गुणवक्ता पर बहस

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles