Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

बिलासपुर / जिले में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने पुलिस ने बुधवार को 223 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हिदायत भी दी।

एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर विभिन्न थानों में बदमाशों पर कार्रवाई की गई। इसमें तखतपुर में छह, बिल्हा में नौ, मस्तूरी में 11, कोटा में 11, कोनी में 13, चकरभाठा में 14, हिर्री में 11, रतनपुर में 12, बेलगहना में 18, सकरी में तीन, सिरगिट्टी में 15, तोरवा में 28, सरकंडा में 27, तारबाहर में 12, सिटी कोतवाली में आठ, सिविल लाइन में 12, सीपत थाने में 13 लोगों पर धारा 151, 107, 116 व 110 के तहत कार्रवाई की गई।