Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
बॉलीवुड : ‘रात अकेली है’ मूवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, निशांत दहिया, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बेहतरीन स्टार्स शामिल हैं।

चर्चा है कि फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 31 जुलाई को रिलीज़ की जाने वाली है, जिसकी घोषणा कई दूसरी फिल्मों के साथ 16 जुलाई को की गई थी।
ट्रेलर की बात करें, तो फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री केस पर आधारित है। जहां इस केस को सुलझाने का जिम्मा उठाया है पुलिस ऑफिसर (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने।
फिल्म रिलीज़ से पहले नेटफ्लिक्स पर फिल्म के सस्पेंस भरे ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है, देखिए फिल्म ट्रेलर –
बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इससे पहले नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज़ ‘Sacred games’ में भी नज़र आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने इसके विपरीत एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था। नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस बार किरदार और अंदाज अलग है।